हेलो दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं कि स्टॉक मार्केट में निवेश करना तो हर कोई चाहता है लेकिन जब स्टोक सिलेक्शन की बात आती है तो बहुत से लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि उन्हें ज्यादा महंगे स्टॉक खरीदने चाहिए या सस्ते स्टॉक खरीदने चाहिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप लोगों को Best Stocks Under 1,000 के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि फंडामेंटली काफी स्ट्रांग है।
Best Stocks Under 1,000 rs 2022 In Hindi
(1.) Berger Paints – सबसे पहले नंबर पर जो स्टॉक है उसका नाम है बरजर पेंट यह दूसरे नंबर की पेंट सेक्टर में सबसे बड़ी कंपनी है इसकी मार्केट कैप 64,760 करोड़ है
इसकी प्रमोटर्स होल्डिंग 74.99% है जो कि इस स्टोक्स को और खास बनाती है जिससे साफ पता चलता है कि कंपनी के मालिक का खुद कंपनी पर कितना विश्वास है अगर आप पेंट सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं तो बरजर पेंट आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है।
(2.) Green Panel – दोस्तों जो हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर एक हजार के अंडर में आने वाला बेस्ट स्टॉक है उसका नाम ग्रीनपैनल है दोस्तों यह कंपनी घर और कमर्शियल इस्तेमाल के लिए फर्निशिंग और फ्लोरिंग सॉल्यूशन देती है यह कंपनी प्लाईवुड प्रोडक्ट फर्नीचर दरवाजे सभी सेक्टर में काम करती है
Best Smallcap Stocks 2022 In Hindi
इसकी मार्केट कैप 7001 करोड़ है जो कि ऐसे एक स्मॉल कैप स्टॉक की लिस्ट में जगह देता है यह स्टॉक आने वाले समय में मल्टीबैगर बन सकता है अगर आप लोग निवेश करने का सोच रहे हैं तो इस स्टॉक में कर सकते हैं।
(3.) I.R.C.T.C – दोस्तों जो तीसरे नंबर का स्टॉक है उसका नाम है आई. आर. सी. टी. सी. यह एक ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप रेल टिकट बस टिकट होटल बुकिंग फ्लाइट बुकिंग आदि कर सकते हो
यह एक मोनोपोली कंपनी है जो इस स्टोक्स को और खास बनाती है मतलब इसका कोई competitor ही नहीं है यह 1000 के अंडर में आने वाला सबसे बेस्ट स्टॉक है।
(4.) Prince Pipe – दोस्तों जो अगला स्टॉप्स है उसका नाम है प्रिंस पाइप हैं। यह एक स्मॉल कैप स्टॉक्स है यह स्टॉक्स पाइप सेक्टर में काम करता है और आप सभी लोग जानते हैं
कि पाइप हमेशा डिमांड में रहने वाला बिजनेस है भविष्य में यह सेक्टर आपको मल्टीबैगर रिटर्न्स कमा कर दे सकता है अगर आप पाइप सेक्टर में निवेश करने का सोच रहे हैं तो यह 1000 के अंडर में आने वाला बेस्ट मल्टीबैगर स्टॉक्स है।
(5.) Latent View – दोस्तों जो अगला स्टॉक्स है उसका नाम है Latent View यह स्टॉप अभी-अभी मार्केट में आया है लेकिन इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को काफी अच्छा मुनाफा कमा कर दिया है
5 Best Online Trading Application 2022 In Hindi
यह कंपनी डाटा एनालिटिक्स कंसलटिंग से लेकर बिजनेस एनालिटिक्स आदि क्षेत्र में काम करती है अगर आप भी 1000 के अंडर में आने वाले बेस्ट स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।
(6.) Easy trip Planers – दोस्तों जो अगला स्टॉक है उसका नाम Easy Trip Planers है यह दूसरे नंबर पर सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी है जिसकी मार्केट वैल्यू 8360 करोड़ है
यह एक स्मॉलकैप स्टोक्स है यह कंपनी एयरलाइंस टिकट, रेल टिकट, बस टिकट, टैक्सी सेवाएं, इंश्योरेंस, आदि सर्विस प्रदान करती है अगर आप लोग ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो यह एक बेहतर विकल्प है आपके लिए।
निष्कर्ष – आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Best Stocks Under 1,000 के बारे में बताया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें और इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी जानकारी चाहिए हो तो कमेंट करें।