City Union Bank Home loan Kaise Le In Hindi: Documents, EMI, Interest Rate, Eligibility

City Union Bank Home Loan In Hindi: नमस्कार दोस्तों अगर आप भी काफी परेशान हो चुके हैं Home Loan के लिए लेकिन आपको हमेशा निराशा ही हाथ लगी है तो आपको चिंता करने की कोई भी जरूरत नहीं है क्योंकि आज इस लेख में हमने आपको City Union Bank Home Loan कैसे लें यही जानकारी प्रदान की है आज के समय में भारत में काफी फाइनेंस कंपनी उपलब्ध हो चुकी हैं

जो कि आपको ऑनलाइन होम लोन जैसी सुविधा प्रदान करती हैं लेकिन उनमें इंटरेस्ट रेट काफी अधिक होता है जिस कारण से ऐसे काफी लोग हैं जो कि बजाज, आभास जैसी फाइनेंस कंपनी के द्वारा होम लोन ले नहीं पाते हैं ऐसे में अगर बात करें तो भारत में जितनी भी सरकारी बैंक है एसबीआई हो या अर्थ सरकारी बैंक हो एचडीएफसी आईसीआईसी बैंक ऑफ बड़ौदा इन बैंक से बहुत ही कम लोगों को होम लोन जैसी सुविधा प्रदान की जाती है और अगर आप निराश हो चुके हैं और आपको लगता है

कि आप होम लोन नहीं ले पाएंगे तब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हमने आपको इस लेख में City Union Bank Home Loan कैसे लें यही जानकारी विस्तारपूर्वक बताइए अगर आपके पास कुछ एलिजिबिलिटी है और कुछ डॉक्यूमेंट आपके पास हैं तब आप लोग सिटी यूनियन बैंक से होम लोन ले सकते हैं और यह होम लोन एक करोड़ तक का भी हो सकता है क्योंकि ऐसे काफी लोग होते हैं जिनको अधिक लोन लेना होता है तब आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है

City Union Bank Home Loan in Hindi

सिटी यूनियन बैंक अपने सभी ग्राहकों को बहुत ही कम ब्याज दर पर होम लोन जैसी सुविधा प्रदान करता है और जैसा कि आपको पता है सिटी यूनियन बैंक के हर शहर में ब्रांच ओपन होते जा रहे हैं लेकिन ऐसे काफी शहर हैं जहां पर अभी सिटी यूनियन बैंक की होम ब्रांच नहीं है ऐसे में आप लोगों को लगता होगा कि आप सिटी यूनियन बैंक होम लोन कैसे ले सकते हैं तब आपको बिल्कुल भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज इस लेख में हम आपको यह बताएंगे कि सिटी यूनियन बैंक होम लोन लेने में आपके पास क्या-क्या एलिजिबिलिटी होना चाहिए

आपके पास कौन से डॉक्यूमेंट होना जरूरी है और आप लोग ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं या ऑफलाइन आवेदन होम लोन के लिए कैसे कर सकते हैं अगर आप इसी प्रकार की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस लेख को विस्तार पूर्वक पढे जैसा कि आपको पता है आज टाइम पर भारत में काफी अर्ध सरकारी बैंक उपलब्ध है जैसे कि एचडीएफसी आईसीआईसी पंजाब नेशनल बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया यूनियन बैंक और भी काफी ऐसी अर्ध सरकारी बैंक है

जो कि आपको काफी आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन जैसी सुविधा प्रदान करती हैं लेकिन सभी बैंक के अपने-अपने रूल होते हैं वही कुछ बैंक आपको सिर्फ 15 लाख तक का लोन प्रदान करती हैं वहीं कुछ बैंक आपको 20 लाख से अधिक होम लोन जैसी सुविधा प्रदान करती हैं अगर आप लोग एक करोड़ से कम का होम लोन लेना चाहते हैं तो सिटी यूनियन बैंक के द्वारा आपको यह सब द प्रदान कर दी जाती है कि आप बहुत ही कम ब्याज दर पर सिटी यूनियन बैंक होम लोन ले सकते हैं

City Union Bank Home loan eligibility 

दोस्तों जैसा कि आपको बताया गया है कि सभी बैंक के अपने-अपने रूल होते हैं और आपको उन सभी रूल को फॉलो करना होगा तभी आप लोग बैंक से होम लोन ले सकते हैं अगर बात करें सिटी यूनियन बैंक होम लोन एलिजिबिलिटी की तो आप लोग ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं लेकिन आपको संक्षेप में बताया गया है सिटी यूनियन बैंक होम लोन एलिजिबिलिटी

अगर आप सिटी यूनियन बैंक होम लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास सबसे पहली एलिजिबिलिटी होनी चाहिए कि आपकी उम्र 22 साल से अधिक और 70 साल से कम होनी चाहिए और आप भारत के निवासी होना बहुत जरूरी है अगर आप भारत के निवासी नहीं है तब आप सिटी यूनियन बैंक होम लोन लेने में एलिजिबल नहीं है

अगर आप लोग वेतन भोगी हैं तो आपकी इनकम हर महीने की कम से कम 60 हजार से अधिक होनी चाहिए और अगर आप कोई व्यवसाय करते हैं तो आपके पास कम से कम 2 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए और आपके व्यवसाय में कम से कम 5 से अधिक एंप्लॉय होने चाहिए अधिक जानकारी के लिए आप सिटी यूनियन बैंक होम लोन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

City Union Bank Home loan Documents 

Aadhaar card
↗Passport
↗PAN card
↗Voter’s Identity Card
↗Driving license
↗Ration Card
↗Identity card /confirmation from the employer/other bank (subject to branch’s satisfaction)
↗ID card issued by recognized Educational Institutions ID issued by Postal Authorities
↗Letter from a recognized public authority or public servant (not below the rank of the Tahsildar)
verifying the identity and residence of the customer to the satisfaction of Bank
↗Job card issued by NREGA duly signed by an officer of the State Government
↗Letter issued by the Unique Identification Authority of India containing details of 

City Union Bank Home loan EMI 

अगर आप लोग City Union Bank Home Loan का मन बना चुके हैं तो सबसे पहले आपको अपनी EMI कैलकुलेट करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि ऐसे काफी लोग होते हैं जो कि पहले होम लोन ले लेते हैं उसके बाद ईएमआई कैलकुलेट करते हैं तो ऐसे में काफी लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है ऐसा आपके साथ ना हो इसलिए आपको सबसे पहले सिटी यूनियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर EMI केलकुलेटर को ओपन करके अपनी एमआई कैलकुलेट करना बहुत ही जरूरी है सबसे पहले आपको सर्च बॉक्स पर जाना होगा और City Union Bank Home Loan इस तरीके से सर्च करना होगा वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सर्वपथम

EMI केलकुलेटर का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा उस ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है और सबसे ऊपर आपको लिखना होगा कि कितना लोन आप लोग लेना चाहते हैं उसके नीचे आपको ब्याज दर लिखनी होगी कि सिटी यूनियन बैंक आपसे कितनी ब्याज दर ले रही है उसके बाद नीचे आपको लिखना होगा कि आप कितने महीने के लिए यह होम लोन लेना चाहते हैं इतना सबमिट करने के बाद आपके सामने बता दिया जाएगा कि इतना रुपया आपको हर महीने एकता के रूप में सिटी यूनियन बैंक को चुकता करना पड़ेग

City Union Bank Home Loan Interest Rate 

अगर आप लोग सिटी यूनियन बैंक होम लोन लेना चाहते हैं तो उससे पहले आपको यह जानना बहुत ही जरूरी है कि सिटी यूनियन बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट कितना चार्ज करता है तो आपको बता दें अगर आप यह लोन 3000000 से अधिक और 7500000 से कम का ले रहे हैं तो ऐसे में आपको सालाना 10.75 प्रतिशत की ब्याज दर पर होम लोन के लिए ब्याज लगेगा लेकिन यह ब्याज दर आपके लिए घट सकता है

बड़ भी सकता है यह निर्धारित करता है कि आप यह होम लोन कितने साल के लिए ले रहे हैं अगर आप यह होम लोन 5 से 10 साल के लिए ले रहे हैं तो आपको लगभग 11.25% सालाना ब्याज दर देना होगा लेकिन अगर आप यही होमलोन 10 साल से 15 साल के लिए ले रहे हैं तो आपको फिर यही ब्याज दर 11.75% सालाना ब्याज दर पर मिलेगा और अगर आप एक करोड़ तक का होम लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको और भी अधिक ब्याज दर देना होगा

लेकिन अगर आप 30 लाख तक का होम लोन लेना चाहते हैं 5 साल के लिए तो ऐसे में आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर यह होम लोन प्रदान किया जाता है लेकिन आपको बता दें कि अगर आपका सिविल इसकोर काफी अच्छा है तो ऐसी कंडीशन में भी आपको काफी कम ब्याज दर देना पड़ सकता है अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट के होम पेज पर जा सकते हैं या कस्टमर केयर को भी कॉल कर सकते हैं

Rate Of Interest

UptoRs. 30 – 75lakhs (LTV<80%)
Upto 5 Year  EBLR +2.25 10.75
above 5 years and upto 10 years  EBLR +3.25 11.25
above 10 years and upto 15 years EBLR +3.72 11.75
Loans above 15 years EBLR +4.25 12.25

City Union Bank Home loan लेने के फायदे 

दोस्तों अगर आप लोग City Union Bank Home Loan चाहते हैं और आपको नहीं पता कि सिटी यूनियन बैंक होम लोन लेने के क्या-क्या फायदे आपको हो सकते हैं तो आपको बता दें कि सिट्यूनियनबैंक अपने सभी ग्राहकों को काफी ऑफर और स्कीम प्रदान करती है जो कि आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद और अधिक जानकारी प्राप्त हो जाएगी फिलहाल अगर बात करें तो सिटी यूनियन बैंक मैं आपको सब्सिडी

जैसी किसी भी प्रकार की सुविधा प्रदान नहीं की जाती है लेकिन आपको तुरंत होम लोन जैसी सुविधा प्रदान की जाती है अगर आपने अभी तक दूसरे बैंक में कई बार ट्राई किया है होम लोन लेने के लिए लेकिन आपको होम लोन नहीं मिला है यह किसी भी प्रकार की समस्या रही हो तब आपको सिटी यूनियन बैंक में एक बार जाकर जरूर चेक कर लेना चाहिए क्योंकि सिटी यूनियन बैंक में आपको बहुत ही कम पेपर वर्क पर होम लोन

जैसी सुविधा मिल जाती है होम लोन लेने का सबसे अच्छा फायदा होता है अगर आप किसी रेंट पर घर लिए हैं और हर महीने रेंट दे रहे हैं तो उससे अच्छा होता है कि आप होम लोन लेकर खुद का घर ले सकते हैं और जितना रेंट आप दे रहे हैं उतना कुछ साल के लिए ईएमआई दे सकते हैं और फिर वह घर आपका हो जाता है ऐसे में आपको काफी सारे फायदे भी हो सकते हैं तो उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा

City Union Bank Home loan आवेदन कैसे करें 

अगर बात करें तो आज के टाइम पर भारत डिजिटल हो चुका है और भारत के सभी लोग ऑनलाइन एक्टिव हो चुके हैं जिस कारण से जितनी भी भारतीय बैंक हैं वैसे भी ऑनलाइन हो चुकी हैं आपने देखा हुआ कि आज के टाइम पर युवा अधिकतर ऑनलाइन ही पेमेंट करते हैं और बैंक में आना जाना बहुत ही कम हो चुका है लेकिन अगर बात करें होम लोन के बारे में तो ऐसे ही काफी बैंक है  आज के टाइम पर आपको होम लोन जैसी सुविधा ऑनलाइन ही प्रदान करती हैं

वैसे मैं आपको जानना होगा कि सिटी यूनियन बैंक के द्वारा आप होम लोन के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं तो हमने आज इस आर्टिकल में आपको इन दोनों तरीके से सिटी यूनियन बैंक होम लोन लेने का तरीका बताया है अगर आप लोग सिटी यूनियन बैंक होम लोन लेना चाहते हैं आवेदन करना चाहते हैं ऑनलाइन या ऑफलाइन तब आपके लिए यह आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आर्टिकल में हमने आपको कंप्लीट जानकारी विस्तार पूर्वक दी है अगर आपको फिर भी किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप कमेंट बॉक्स में जरुर पूछ सकते हैं

 

City Union Bank Home loan online

आवेदन कैसे करें 

  • अगर आप लोग सिटी यूनियन बैंक होम लोन लेना चाहते हैं तो आपको बता दें सबसे पहले आपके पास मोबाइल इंटरनेट कनेक्शन या लैपटॉप होना बेहद जरूरी है
  • सबसे पहले आपको दी गई लिंक पर क्लिक करना है और सिटी यूनियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाना है
  • https://www.cityunionbank.com/personal-banking/loans/cub-swayam-graha
  • उम्मीद है आप दी गई लिंक पर पहुंच चुके होंगे वहां पर आपको एक कांटेक्ट ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर आपको क्लिक कर देना है
  • इतना करने के बाद आप डायरेक्ट सिटी यूनियन बैंक के एंप्लॉय से बात कर सकते हैं और आपको डिस्कशन करना होगा कि आप सिटी यूनियन बैंक होम लोन लेने में इच्छुक हैं
  • आगे की प्रोसेस आपको वही एंप्लॉय बताएगा और आपको सभी दिए गए डॉक्यूमेंट सबमिट कर देने हैं
  • आपके डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाएगा कुछ दिनों बाद और वेरिफिकेशन होने के बाद आपको कांटेक्ट कर लिया जाएगा

City Union Bank Home loan Ofline

आवेदन कैसे करें 

अगर बात करें तो ऐसे काफी लोग हैं जो कि ऑनलाइन आवेदन करने में हिचकिचाहट होती है तो ऐसे में काफी दर्शक हैं जो कि ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें अगर आप सिटी यूनियन बैंक होम लोन लेना चाहते हैं ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको डायरेक्ट सिटी यूनियन बैंक के ब्रांच में जाकर जाने की जरूरत है यह दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर आप लोग कॉल कर सकते हैं अधिक जानकारी आपको डायरेक्ट एंप्लॉय से पता चल जाएगी बताए गए

पते पर आपको जाना होगा सभी डॉक्यूमेंट के साथ वहां पर आपको एक फॉर्म सबमिट करना होगा उसमें आपको अपनी कंप्लीट डिटेल सबमिट करनी होगी डॉक्यूमेंट सबमिट करने होंगे इतना करने के बाद फिर आपकी दिए गए सभी डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाएगा वेरिफिकेशन हो जाने के बाद फिर आप लोगों को बता दिया जाएगा कि आप सिटी यूनियन बैंक होम लोन लेने में एलिजिबल है या नहीं

City Union Bank Home loan Costum Care Number 

City Union Bank Ltd
“Narayana” No.24B,Gandhi Nagar
Kumbakonam-612001
Tel : 0435-2402322, 2401622
FAX : 0435-2431746

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको सिटी यूनियन बैंक होम लोन लेने का सबसे आसान तरीका बताया है और बताने की कोशिश की है कि आप लोग ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं या ऑफलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं अगर आप लोग सिटी यूनियन बैंक होम लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास क्या-क्या विजिबिलिटी होना चाहिए और आप लोग कैसे ऑनलाइन होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं

Leave a Comment