Domain Ko hosting Se Connect Kaise Kare In hindi

नमस्कार दोस्तों आपका आज इस नए आर्टिकल में स्वागत है और आज हम आपको इस आर्टिकल में डोमेन को होस्टिंग से कनेक्ट करना सिखाने वाले हैं क्योंकि जब तक आप अपने डोमेन होस्टिंग से कनेक्ट नहीं करेंगे तब तक आप वर्डप्रेस का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं

इसलिए आप में से कई लोगों को यह जानकारी नहीं होती है कि डोमिन को होस्टिंग से कैसे कनेक्ट किया जाता है इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बहुत ही आसान शब्दों में यह जानकारी सिखाने वाले हैं इसलिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी सभी दोस्तों को यह आर्टिकल शेयर करें ताकि आपके किसी भी मित्र को domain को होस्टिंग से कनेक्ट करने में समस्या ना हो

 

Domain Ko Hosting Se Connect Kaise kare In hindi 

दोस्तों अगर आप लोग अपने डोमेन को होस्टिंग से कनेक्ट करना चाहते हैं तो यह एक बहुत ही आसान प्रोसेस है आप बहुत ही आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं हो सकता है आपने गोडैडी कंपनी से डोमिन खरीदा हो या आपने किसी दूसरी कंपनी से डोमेन खरीदा होगा तो कोई भी दिक्कत नहीं है

 क्योंकि इन सभी कंपनी में एक जैसा ही प्रोसेस होता है कनेक्ट करने का और जहां सवाल है होस्टिंग का तो पोस्टिंग में आपको कोई भी दिक्कत नहीं आएगी क्योंकि सभी होस्टिंग में आपको एक जैसा ही फीचर प्रोवाइड किया जाता है अगर आप लोग अपनी डोमिन को होस्टिंग से कनेक्ट करना चाहते हैं तो आपको यह स्टेप करने हैं

 

  • सबसे पहले गोडैडी के अकाउंट को ओपन करें
  • इतना करने के बाद माय प्रोडक्ट पर जाएं और अपने डोमेन को सर्च करें जो कि आपने खरीदा है
  • इतना करने के बाद फिर आपको अपनी होस्टिंग कंपनी में जानी है जहां पर आपने होस्टिंग खरीदी है
  • इतना करने के बाद आपको अपनी होस्टिंग चुन्नी है जो आप ने खरीदी है और फिर आपको सीपैनल पर जाना है
  • इतना करने के बाद आपको वहां पर नेम सर्वर का एक ऑप्शन देखने को मिल रहा होगा उन दो नेम सर्वर को आपको कॉपी करना है
  • इतना करने के बाद आपको अपने गोडैडी के अकाउंट पर जाना है और उस डोमेन पर जाना है जो कि आपको होस्टिंग से कनेक्ट करना है
  • डोमिन पर जाने के बाद आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा मैनेज डीएनएएस उस पर आपको क्लिक करना है और फिर आपको नेमसर्वर बटन पर क्लिक करना है
  • इतना करने के बाद फिर आपको दो नेमसर्वर गोडैडी के देखने को मिलेंगे उनको आप को डिलीट कर देना है
  • इतना करने के बाद फिर आपको होस्टिंग के नेमसर्वर गोडैडी के डोमेन में सेव करने हैं और फिर आपको 10 से 15 मिनट इंतजार करना है नेमसर्वर अपडेट करने के लिए

 

आपकी नेमसर्वर 1 घंटे से 2 घंटे में अपडेट हो जाएंगे और फिर आपका डोमेन होस्टिंग से कनेक्ट हो जाएगा इतना करने के बाद आपको किसी भी प्रकार की अगर समस्या आती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरुर पूछ सकते हैं और आप हमें कांटेक्ट भी कर सकते हैं हम आपकी सभी प्रकार की समस्या का समाधान जरूर

 

वर्डप्रेस इनस्टॉल कैसे करे

 

आपने अपने डोमेन को होस्टिंग से कनेक्ट कर लिया है अब आप लोग वर्डप्रेस को Hosting में बहुत ही आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं आपको सबसे पहले अपनी होस्टिंग कंपनी में जाना है और सीपैनल पर क्लिक करना है इतना करने के बाद फिर आपको सर्च बॉक्स में वर्डप्रेस लिखना है और फिर आपके सामने वर्डप्रेस आ जाएगा और आपको उसके ऊपर क्लिक करना है और फिर आपसे कई प्रकार की जानकारी ली जाएगी वहां पर आपको अपना यूजरनेम पासवर्ड अपनी वेबसाइट का नाम लिखना है और उसके बाद फिर आपको लेटेस्ट वर्जन पर क्लिक कर देना है और आपका वर्डप्रेस इंस्टॉल हो जाएगा 

 

 

Leave a Comment