नमस्कार दोस्तों एक बार फिर आपका आर्टिकल में स्वागत है और आज हम एक बहुत ही common समस्या का समाधान आपको बताने वाले हैं जो कि अधिकतर नए ब्लॉगर करते हैं ऐसा नहीं है कि ब्लॉगर सभी पुराने होते हैं जो शुरुआत में ब्लॉक बनाते हैं वह नए ब्लॉगर होते हैं और जल्दबाजी में वह कुछ गलतियां कर देते हैं इस कारण से उनको आगे थोड़ी बहुत तकलीफ होती है जन ब्लॉगर पुरानी हो जाते हैं तो
वह अपनी गलतियों को सुधारते हैं लेकिन फिर काफी समय बीत जाता है और लोग यही कहते हैं कि ब्लॉगिंग से कुछ नहीं होता है तो दोस्तों ब्लॉगिंग से काफी कुछ होता है और काफी लोगों ने अपनी जिंदगी ब्लॉगिंग के लिए बनती है अगर आप भी एक बनना चाहते हैं तो आर्टिकल आर्टिकल के माध्यम से आपको कुछ मिस्टेक बताएंगे जो भी नए ब्लॉक करती हैं
पर कभी जिंदगी में कभी ना कभी यह समय आया होगा कि आप से भी गलतियां हुई हो लेकिन आपने सुधार ली में जो पुराने ब्लॉगर लेकिन जो नए ब्लॉगर होते हैं वह नहीं सुधार पाते क्योंकि आज के टाइम पर अभी यूट्यूब पर इतना कंटेंट अवेलेबल नहीं है जिसकी सहायता से कोई भी ब्लॉग बनाना सीख सकें ब्लॉग बनाना तो काफी आसान होता है लेकिन उसको साइड कराना काफी मुश्किल हो जाता है तो ऐसा आपके साथ ना हो इसलिए यह आर्टिकल ध्यानपूर्वक पढ़ें और कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि इनमें से आपने कौन सी गलती की थी
New Blogger Mistake
1) Category
दोस्तों जो नई ब्लॉगर होते हैं उनके जीवन में सबसे बड़ी कठिनाई होती है कैटेगरी के बारे में यानी कि अधिकतर लोग सिर्फ कैटेगरी की बारे में ही सही चयन नहीं कर पाते हैं कुछ लोग सिर्फ दूसरे ब्लाग को पढ़ते हैं और सोचते हैं कि उसी की तरह हम भी कैटेगरी बनाएं और अनेक कैटेगरी में लिखे हैं कुछ लोग तो काफी बड़ी केटेगरी चॉइस कर लेते हैं जैसे कि इंटरटेनमेंट हेल्थ इंश्योरेंस ऑटो, ध्यान रहे की आपको पहले जब आपकी वेबसाइट न्यू है तो आपको कोई बड़ी कैटेगरी नहीं चुन नी है आपको हमेशा सब कैटेगरी में ही काम करना है
2) Website design
नई ब्लॉगर हमेशा सोचते हैं कि वेबसाइट अगर अधिक डिजाइन होगी वेबसाइट में बहुत ज्यादा डिजाइन देखेंगे तो लोग आकर्षक होंगे पर ऐसा नहीं है जितनी वेबसाइट आपकी सादा सिंपल होगी उतनी आपकी वेबसाइट की स्पीड अच्छी रहेगी और आपकी वेबसाइट बहुत ही आसानी से ओपन हो जाएगी लोगों को समस्या नहीं होगी और लोग आपकी वेबसाइट को पढ़ना पसंद करेंगे लेकिन नए ब्लॉगर सोचते हैं कि वेबसाइट जितनी सुंदर और आकर्षक लगेगी उतना लोगों को पसंद आएगी
3) post copy karna
कुछ तो यह समस्या हर एक ब्लॉगर की जिंदगी में आती है जब ब्लॉगर एक या दो पोस्ट या 10 पोस्ट डाल कर थक जाते हैं तो वह लोग सोचते हैं कि क्यों ना दूसरे ब्लॉक की पोस्ट को अपने ब्लॉग पर डाला जाए और कुछ लोग इतने होशियार होते हैं कि वह दूसरी की पोस्ट को इंग्लिश में कॉपी करते हैं और ट्रांसलेट करके अपने वेबसाइट या ब्लॉग में अपलोड कर देते हैं गूगल आज के टाइम पर काफी होशियार हो चुका है और वह सब कुछ जानता है तो आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है
4) SEO Par Dhyan Dena
दोस्तों शायद आप लोग भी जब नए ब्लॉगर थे तो आप भी यह गलती करते थे कि ब्लॉग में आर्टिकल से ज्यादा ब्लैक लिंग पर ध्यान देते थे यानी कि जब आपका नया ब्लॉग होता है तो कई लोग सोचते हैं कि बैकलिंक बनाने से आर्टिकल रैंक होता है पर आज के टाइम पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आपको हमेशा अपने कंटेंट पर ध्यान देना है और अपनी ऑडियंस पर बैकलिंक आप बाद में भी बना सकते हैं
5) regular post Na Karna
जब लोग नया ब्लॉक बनाते हैं तो सभी लोग सोचते हैं कि रोज दो या तीन पोस्ट जरूर लिखेंगे लेकिन धीरे-धीरे लोग जब थक जाते हैं तो फिर वह है 1 दिन में एक ही पोस्ट अपलोड करते हैं और धीरे-धीरे 1 सप्ताह में एक पोस्ट अपलोड करते हैं और कुछ दिन बाद 1 महीने में एक पोस्ट अपलोड करते हैं पर ऐसा आपको नहीं करना है आपको हर दिन एक पोस्ट अपलोड करनी है
6) complete Jankari na hona
लोगों को कंप्लीट जानकारी नहीं होती है तो है लोग आधा अधूरा ज्ञान ही अपने ब्लॉग में शेयर करते हैं पर दोस्तों आपको ऐसा नहीं करना है अगर आप कोई भी आर्टिकल लिख रहे हैं तो आपको उस आर्टिकल के बारे में कंप्लीट जानकारी होनी चाहिए आपको उस आर्टिकल के बारे में किताबों में गूगल पर यूट्यूब पर हर जगह सर्च करना है और जब आपको कंपलीट नॉलेज हो जाए तभी आपको वह आर्टिकल लिखना है
7) turant result ke bare mein sochana
सभी लोग यह सोचते हैं कि आज आर्टिकल लिखा कल उस आर्टिकल पर अच्छे खासे विजिटर आने लग जाएं और तुरंत गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाए और तुरंत रुपया आना है स्टार्ट हो जाए पर दोस्तों ऐसा इंपॉसिबल है ऐसा हो ही नहीं सकता क्योंकि आपको सबर रखना पड़ेगा गूगल आपको तुरंत रिजल्ट नहीं देता है आपको हमेशा रेगुलर पोस्ट करते रहना है
8) Sahi dhang Se artical Na likhna
दोस्तों काफी लोग तो ऐसे होते हैं कि जो आर्टिकल लिखते हैं और उनको आर्टिकल खुद ही समझ में नहीं आता है तो सोचिए कि जो लोग आपका आर्टिकल पड़ेंगे उन लोगों को आर्टिकल कैसे आपका समझ में आएगा इसीलिए आपको ध्यान देना है कि जब भी आप आर्टिकल लिखें तो उस आर्टिकल को अपने सभी मित्रों को जरुर शेयर करें और उनसे पूछें कि आर्टिकल उन लोगों को कैसा लगा
9) dusron ki sirf income dekhna
सभी लोगों के जिंदगी में यह समय जरूर आता है कि लोग दूसरे की इनकम देखकर दूसरा काम शुरु कर लेते हैं जब लोग देखते हैं कि कोई ब्लॉक से इतना रुपया कमा रहा है तो वह भी ब्लॉक स्टार्ट कर देते हैं और एक या दो महीने बाद ब्लॉक बंद कर देते हैं लेकिन आपको किसी दूसरे की इनकम देखकर ब्लॉक स्टार्ट नहीं करना है ना बंद करना है आपको रेगुलर पोस्ट करते रहना है
10) ek jagah Dhyan kendrit na hona
दोस्तों एक जगह ध्यान केंद्रित ना होना यह सभी के साथ होता है कि जब लोग ब्लॉक बनाते हैं तो लोग सोचते हैं कि इस ब्लॉग पर सिर्फ इस कैटेगरी में आर्टिकल लिखेंगे लेकिन लोग जब दूसरे ब्लॉक को देखते हैं तो उनके जैसा आर्टिकल लिखने लगते हैं और सोचते हैं आर्टिकल रैंक होगा और फिर दूसरा कैटेगरी का आर्टिकल लिखने लगते हैं ऐसा आपको नहीं करना है आपको हमेशा सिर्फ एक कैटेगरी में ही आर्टिकल लिखना है
11) guest post Na Karna
दोस्तों जब आपका नया ब्लॉग होता है तो आपको ध्यान रखना है कि आपको अपने ब्लॉक की लिंक दूसरे ब्लॉग पर शेयर जरूर करनी है और वह सिर्फ मुमकिन है गेस्ट पोस्ट से आपको जो दूसरी ब्लॉक होते हैं उनसे काफी अच्छे रिलेशन बनाने हैं और अपने आर्टिकल की लिंक दूसरे ब्लॉक पर जरूर शेयर करें इससे आपके ब्लॉग की अथॉरिटी गूगल की नजर में बढ़ती है
12) same post likhna
अधिकतर लोग यही मिस्टेक करते हैं आपने देखा होगा कि जो नए ब्लॉगर होते हैं वह गूगल पर आर्टिकल सर्च करते हैं और कंप्लीट आर्टिकल पढ़ते हैं उस आर्टिकल के जैसा ही थोड़ा बहुत चेंज करने पर इस आर्टिकल को अपने ब्लॉग पोस्ट पर लिख देते हैं ऐसा आपको बिल्कुल भी नहीं करना है आपको अपने मन से और अपने एक्सपीरियंस से उस आर्टिकल को लिखना है
13) comment reply
वह लोग इस चीज को अवार्ड करते हैं कमेंट का रिप्लाई ना करना ऐसा करने पर आपकी ऑडियंस आपसे डायरेक्ट अटैच नहीं हो पाती है और अगर आप लोग अपने ब्लॉग पर ऑडियंस के कमेंट का रिप्लाई देंगे तो वह ऑडियंस आपके ब्लॉक से डायरेक्ट अटैच हो जाएगी और जब भी आप नया पोस्ट लिखेंगे तो आपकी ऑडियंस पोस्ट को जरूर ध्यान से पड़ेगी और शेयर करेगी
निष्कर्ष
तुम आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको ऐसे 13 मिस्टिक के बारे में बताया है जो कि नए ब्लॉगर करते ही करते हैं और कुछ पुराने ब्लॉगर भी इस तरीके की मिस्टेक करते हैं और आपको कमेंट बॉक्स में जरूर बताना है कि इनमें से आपने कौन सी मिस्टिक की थी और अब उस मिट्टी को करते हैं या नहीं दोस्तों अगर आपका यह आर्टिकल पसंद आया है तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपने सभी मित्रों को जरुर शेयर करें और ध्यान रहे कि इन सभी मिस्टी को आप को बिल्कुल नहीं करना है