नमस्कार दोस्तों आपका इस आर्टिकल में स्वागत है और पिछले आर्टिकल में हमने आपको सिखाया था टॉप फाइव बेस्ट वर्डप्रेस प्लगिंस और आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं हो सकता है आप में से कई लोगों on page SEO के बारे में जानकारी ना हो
शायद हमारे ऐसे कई भाई हो सकते हैं जिन लोगों को इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं होगी तो उन लोगों के लिए यह आर्टिकल काफी इंपॉर्टेंट होने वाला है इसीलिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उन सभी मित्रों को शेयर करें जो कि नए ब्लॉगिंग सीख रहे हैं ताकि उन लोगों को भी थोड़ी बहुत जानकारी हो सके
SEO क्या होता है
दोस्तों हम आपको आगे बताएंगे कि on page SEO क्या होता है उससे पहले आपके लिए यह जानना बहुत ही जरूरी है कि आखिर SEO होता क्या है और आपके लिए यह क्यों इंपॉर्टेंट है और SEO आपको अपने ब्लॉग में क्यों करना चाहिए या नहीं तो दोस्तों आपका इस आर्टिकल में स्वागत है और हम आपको बता दें SEO का फुल फॉर्म होता है
सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइजेशन यानी कि सर्च इंजन गूगल है और गूगल के लिए आपको अपने कंटेंट को और optimise करना है गूगल हर सेकंड में कई पॉलिसी लाता है जहां पर वह अपडेट लाता है कि आपका कंटेंट कैसा होना चाहिए अगर आप उस मुताबिक अपने ब्लॉक को या अपने ब्लॉक के कंटेंट को नहीं रखेंगे
तो आपका ब्लॉक गूगल में Rank नहीं हो सकता है क्योंकि गूगल चाहता है कि जो लोग भी सर्च कर रहे हो उन लोगों को उसका सही जवाब मिले और अगर आपके ब्लॉग पर सही से आंसर दिया जाता है तो आपका ब्लॉग जरूर रैंक होगा लेकिन उससे पहले आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट का SEO करना बहुत ही जरूरी है अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का SEO नहीं करेंगे तो आपका ब्लॉग बहुत ही कम रैंक होगा और हो सकता है कि आज के टाइम पर आपका ब्लॉक रैंक होगी और ना
On Page SEO
Use Main Keywords
दोस्तों सबसे पहली बात आती है यूज मैन keywords एनी की आप जिस keywords पर आप लोग पोस्ट लिख रहे हैं उससे कीवर्ड का इस्तेमाल आपको अपनी पोस्ट में करना है और अगर 1000 bard का आर्टिकल आपने लिखा है तो उसमें से कम से कम पांच से छह बार आपको अपने keywords को इस्तेमाल करना है जो keywords आपके टाइटल में होगा वही कीवर्ड आपके डिस्क्रिप्शन में होना जरूरी है वही हेडिंग टू में होना जरूरी है और यूआरएल में भी keywords होना बहुत जरूरी है
Make post URL Short
अब बात आती है यूआरएल की तो आपको अपने ब्लॉक का यूआरएल हमेशा छोटा रखना है और यूजर फ्रेंडली रखना है ताकि अगर कोई भी यूजर आपके यूआरएल को याद करना चाहे तो कर सकता है और आपका यूआरएल बड़ा नहीं होना चाहिए
Add internal Links
अब बात आती है ऐड internal की दोस्तों यह बहुत ही इंपॉर्टेंट है आपके ब्लॉग पोस्ट के लिए और आपको इंटरनल लिंकिंग करनी चाहिए क्योंकि अगर आपकी पोस्ट में कोई भी की वर्तमान किया जा रहा है और उसकी keywords से रिलेटेड आपकी Blog में कोई भी पोस्ट लिखी है तो आपको उस पोस्ट को इंटरनल लिंक कर देना है ताकि अगर कोई भी उस बारे में पढ़ना चाहे तो वह आपकी दूसरी पेज पर रीडायरेक्ट हो जाए
Add External Links
अब बात आती है आउटर लिंग की यानी कि आपको अपनी वेबसाइट के अलावा दूसरी वेबसाइट को भी लिंक करना है लेकिन आपको किसी ऐसी वेबसाइट पर लिंक नहीं करना है जो कि ट्रस्टेड वेबसाइट नहीं है आपको सिर्फ वही वेबसाइट पर लिंक करना है जो कि हाई अथॉरिटी वेबसाइट है जैसे कि विकिपीडिया गूगल यूट्यूब इस तरीके की वेबसाइट को आप लोग आउट लिंक दे सकते हैं
Use Social Media
अब बात आती है सोशल मीडिया की जो कि आज के टाइम पर बहुत ही इंपॉर्टेंट है अगर कोई भी पोस्ट पढ़ रहा है आपकी और वह चाहता है कि आपकी पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना तो आपको अपने ब्लॉग में सोशल मीडिया बटन का इस्तेमाल जरूर करना है और जब भी आप अपनी पोस्ट को लिखें तो उसको अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें ताकि जो लोग भी जानना चाहते हैं वह आपके आर्टिकल को जरूर जान सके
Improve Page speed
सबसे इंपोर्टेंट बात अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड नहीं है जाना तो अपनी वेबसाइट की स्पीड को 3 से 4 सेकंड में कोशिश करें ओपन हो अगर ऐसा नहीं होता है तो आपको अपनी वेबसाइट की स्पीड इंप्रूव करने की बहुत जरूरत है अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो जो लोग भी आपके ब्लॉक को पड़ेंगे उन लोगों को काफी समस्या हो सकती है
Improve Bounce Rate
और अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का बाउंस रेट कम नहीं करेंगे तब भी आपके बहुत चांस हो जाते हैं कि आपका ब्लॉग या वेबसाइट गूगल में रैंक ना हो इसलिए आपको अपने ब्लॉक का बाउंस रेट भी बहुत कम करना होगा
निष्कर्ष
दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने जाना है कि 1 पेज एसे ओं क्या होता है और यह आप लोग अपने ब्लॉग या वेबसाइट में कैसे कर सकते हैं लेकिन अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरुर पूछ सकते हैं