Top 5 Best WordPress Plugin in Hindi

नमस्कार दोस्तों आपका आज इस आर्टिकल में स्वागत है और आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एक बहुत ही इंपॉर्टेंट जानकारी प्रोवाइड करने वाले हैं पिछले आर्टिकल में हमने सीखा था कि आप वर्डप्रेस को कैसे अपनी होस्टिंग में इंस्टॉल कर सकते हैं और आज इस नए आर्टिकल में हम सीखने वाले हैं टॉप फाइव बेस्ट वर्डप्रेस प्लगइन इन हिंदी 

यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकता है अगर आपने वर्डप्रेस इंस्टॉल कर लिया है तो फिर आपको इन प्लगिंस की जरूरत जरूर पड़ेगी क्योंकि WordPress पर जो भी सबसे आसान काम बनाते हैं वह प्लानिंग है क्योंकि इनकी मदद से आपका काम कम हो जाता है और आपको काफी सहायता भी मिलती है और आपकी पोस्ट भी काफी जल्दी रैंक होती है इसलिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपने उन सभी मित्रों को यह आर्टिकल जरूर शेयर करें जोकि ब्लॉगिंग में बिगनर है और नई-नई ब्लॉगिंग सीख रहे हैं

Top 5 Best WordPress Plugin in Hindi

 

1) Rank Math

अगर हम सबसे पहले प्लगिंस की बात करें तो यह प्लानिंग काफी सुविधाएं प्रदान करता है क्योंकि यह एक SEO प्लगिंस है जहां पर आपको कई प्लगिंस का काम एक ही प्लगइन में देखने को मिल जाता है आमतौर पर यह आपको ऑटोमेटिक साइटमैप जनरेट करके देता है यह प्लानिंग साहब को रीडायरेक्शन का भी ऑप्शन देता है और इससे प्लगिंस का इस्तेमाल करके आप अपने होमपेज का mate टैग जनरेट कर सकते हैं और इस प्लगिंस की सहायता से आप अपनी पोस्ट का फॉर्मेट चेंज कर सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि यह बिल्कुल मुफ्त प्लगिंस है आप इस प्लगिंस का इस्तेमाल बिना रुपए खर्च किए भी कर सकते हैं 

 

2) Wp Rocket

दोस्तों यह प्लगिंस भी आपके लिए बहुत जरूरी है पहले जब आप नए-नए होंगे तो आपको इस प्लगिंस की जरूरत नहीं होगी लेकिन कुछ समय बीत जाने के बाद जब आपका ब्लॉग पुराना हो जाएगा और आपके ब्लॉक की स्पीड धीरे-धीरे कम होती जाएगी तब आपको इस प्लगिंस की जरूरत पड़ेगी लेकिन आप पहले ही इस प्लगिंस का इस्तेमाल कर सकते हैं और इस प्लानिंग का काम आपकी वेबसाइट की स्पीड को बढ़ाना और आपको पता होगा कि गूगल का यह एक फैक्ट है कि अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड कम होगी तो आपके ब्लॉक की रैंकिंग धीरे-धीरे कम होती जाएगी जिससे आपको काफी नुकसान हो सकता है 

 

3) Updraft

दोस्तों यह प्लगिंस बिल्कुल मुफ्त है और यह आपके लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट प्लगिंस है क्योंकि इस प्लगिंस की इस्तेमाल से आप अपने ब्लॉक का कंपलीट बैकअप ले सकते हैं अगर अनजाने में आपसे कोई भी पोस्ट या डेटाबेस डिलीट हो जाता है तो आपका जो भी बैकअप होगा आप उसको रिस्टोर कर सकते हैं जिस कारण से आप के ब्लॉक को बिना किसी क्षति पहुंचे आपका ब्लॉक पहले के जैसे हो जाएगा इसलिए जिस प्रकार आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर का बैकअप लेते हैं उसी तरीके से आप अपनी ब्लॉक का भी बैकअप मुफ्त में ले सकते हैं 

4) Imageify 

दोस्तों यह प्लगिंस भी आपके लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट है क्योंकि जब धीरे-धीरे आपके ब्लॉग पर इमेज आ जाएंगे तो आपके ब्लॉक का धीरे-धीरे स्पीड डाउन होता चला जाएगा क्योंकि इमेज का साइज काफी अधिक होता है और अगर आप हल्की इमेज डालेंगे तो वह देखने में इतनी अच्छी नहीं लगेगी लेकिन यह प्लगिंस आपकी इमेज को ऑटोमेटिक कंप्रेस कर देता है और आपकी इमेज बहुत ही शानदार देखने को मिलेगी लेकिन उसका साइज कम हो जाता है जिससे कि आपके ब्लॉग पर थोड़ा इफेक्ट पड़ता है और स्पीड काफी अच्छी रहती है 

5) Jetpack

यह प्लगिंस भी आपके लिए काफी इंपोर्टेंट है क्योंकि इसकी मदद से ही आपको यह जानकारी प्राप्त होगी कि आपके ब्लॉग को कितना रिस्पांस मिल रहा है क्योंकि इस प्लगिंस की सहायता से आप यह देख सकते हैं कि आपकी किस पोस्ट को कितना ट्रैफिक गूगल की तरफ से मिल रहा है और कौन सी पोस्ट आपकी रैंक है तो आप उसी की तरह पोस्ट को लिखेंगे और फिर धीरे-धीरे आपकी पोस्ट रैंक होने लगेंगे इसीलिए यह प्ले अगेन भी आपके लिए बहुत इंपोर्टेंट है

 

 

 

निष्कर्ष

दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने जाना है कि आपके लिए वह कौन से पांच इंपॉर्टेंट प्लेगर्ल्स है जो कि आपके काम आ सकते हैं इनमें से चार प्लगिंस बिल्कुल मुफ्त हैं जिनके लिए आपको कोई भी अलग से रुपया खर्च कर नहीं करना है लेकिन धीरे-धीरे जब आप अपने ब्लॉग से थोड़ा बहुत एंड कम कर पाएंगे तो आप अपनी ब्लॉक पर रुपए खर्च कर सकते हैं जिससे कि आपका ब्लॉग और भी शानदार लगने लगेगा अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आई है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं